भोपाल में Vaccination का टूटा पिछला रिकॉर्ड, एक दिन में 14 हजार को लगा टीका
दरअसल, शहर के टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को अचानक कोरोना टीका लगवाने वालों की भीड़ जुटने लगी थी. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के केंद्रों को बढ़ाने के साथ टारगेट को भी बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था.
भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को सबसे ज्यादा 14,623 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए, जो किसी भी एक दिन में लगे टीके का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसमें पहला और दूसरा डोज लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा 60 साल से ऊपर के लोग और 45 से 60 साल तक के अलग-अलग बीमारियों वाले लोग शामिल हैं. इससे पहले 10 मार्च को राजधानी में 9119 लोगों को टीका लगाया गया था.
दरअसल, शहर के टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को अचानक कोरोना टीका लगवाने वालों की भीड़ जुटने लगी थी. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के केंद्रों को बढ़ाने के साथ टारगेट को भी बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था. जिसकी वजह से इस दौरान 14,623 लोगों को टीके लगे. हालांकि इस लिहाज से देखा जाए तो यह टारगेट का महज 29.24 प्रतिशत ही है.
सरकारी केंद्रों पर अधिक संख्या में पहुंच रहे लोग
आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में टीका के लिए 102 केंद्रों में करीब 50 केंद्र प्राइवेट अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बनए गए हैं. इनमें टीका लगवाने वालों की संख्या सरकारी केंद्रों पर ज्यादा है. जानकारी के अनुसार अब तक प्राइवेट केंद्रों पर महज 3868 लोगों ने ही टीके लगवाए हैं, जबकि सरकारी केंद्रों पर 10,755 लोग टीका लगवा चुके हैं. क्योंकि सरकारी केंद्रों पर फ्री में टीके लग रहे हैं, जबकि प्राइवेट केंद्रों पर 250 रुपए में टीकाकरण किया जा रहा है.
अधिकांश को लगाई जा रही है कोवीशल्ड
टीकाकरण के दौरान अधिकांश लोगों को कोवीशल्ड ही लगाई जा रही है. जबकि कुछ केंद्रों पर कोवैक्सीन का उपयोग भी किया जा रहा है. शनिवार को लगाए गए टीकों में जहां 2651 नागरिकों को ही को-वैक्सीन लगाई गई, जबकि 11972 नागरिकों को कोवीशील्ड का टीका लगाया गया. इसके अलावा 3199 लोगों को दूसरा डोज लगवाया गया.
दतिया: जुआरियों से रिश्वत लेते ASI और कॉन्स्टेबल का Video वायरल, दोनों निलंबित
काम की खबर: पुरुष 5 दिन तक आजमाएं यह घरेलू नुस्खा, मिलेंगे गजब के फायदे!
'हमारी इंस्टाग्राम स्टोरी मत डालना': जरा से विवाद में भिड़े दो पक्ष, चाकुओं से हमले में गई एक की जान
WATCH LIVE TV