Video: इंदौर की `56` दुकान पहुंचे राहुल ने किया ऐसा काम, बजने लगी तालियां
अपना रोड शो खत्म करने के बाद राहुल इंदौर घूमने निकले और इस दौरान राहुल ने इंदौर के लजीज खाने का लुत्फ भी उठाया.
इंदौरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर तक अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. सोमवार को अपना रोड शो खत्म करने के बाद राहुल इंदौर घूमने निकले और इस दौरान राहुल ने इंदौर के लजीज खाने का लुत्फ भी उठाया. इसके बाद राहुल ने इंदौर की फेमस '56' दुकान पर आइसक्रीम खाई और यहां मौजूद बच्चों को भी अपने हाथ से आइसक्रीम खिलाई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया. बता दें इंदौर की '56' दुकान देश भर में अपने स्वादिष्ट व्यंजन के लिए फेमस है.
राहुल गांधी का वीडियो वायरल
बता दें दुकान पर राहुल के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद थे. वहीं राहुल के बच्चे को आइसक्रीम खिलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और राहुल की काफी तारीफ कर रहे हैं. बता दें राहुल जब इस दुकान पर पहुंचे तो दुकान के चारों तरफ राहुल के प्रशंसकों की भीड़ लग गई. यही नहीं दुकानदार ने भी उनसे आइसक्रीम और खाने के कोई पैसे नहीं लिए.
राहुल गांधी का भाजपा पर वार
बता दें अपने दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे राहुल ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत की. इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं सहित राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया और उनकी नीतियों पर सवाल उठाए.
मध्य प्रदेश में चुनाव
बता दें मध्य प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां इन राज्यों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में जुट गई हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्य में नामांकन कराया जा सकेगा. साथ ही 11 दिसंबर को सभी राज्यों में मतगणना होगी.