VIDEO: सियार का शिकार कर खेत में सो रहा था अजगर, आ गए किसान
टीकमगढ़ जिले के छेदा गांव में किसान के खेत की झाड़ियों में 10 फीट लंबा अजगर निकला. अजगर सांप ने अपना शिकार दबोच रखा था. अजगर ने जंगली सियार को मजबूत पकड़ में जकड़ रखा था. अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि सियार के प्राण निकल चुके थे. अपने शिकार को अजगर निगल पाता इससे पूर्व खेत के मालिक व ग्रामीणों की नजर शिकार दबोचे अजगर सांप पर पड़ गई. शोर व परेशान किये जाने के बाद अजगर अपना शिकार छोड़ झाड़ियों में जा छिपा. अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको बोरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया गया.