video-चोरी के शक में बच्चे को तालीबानी सजा, उल्टा लटकाकर की पिटाई, मिर्च की धुनी दी
mp news-पांढुर्णा के मोहगांव में दो युवकों ने 14 साल के नाबालिग को बांधकर उल्टा लटकाया और डंडे से पिटाई की. आरोपियों ने बच्चे को उल्टा लटकाकर मिर्च की धुनी दी. बच्चा छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपियों ने उस पर जरा भी रहम नहीं दिखाया. इतना ही नहीं आरोपियों ने बच्चे के एक दोस्त को भी पकड़ा और उसे भी मिर्च की धुनी दी. आरोपियों ने बच्चे पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.