VIDEO: ग्वालियर में 1500 से ज्यादा तबला वादकों ने बना दिया रिकॉर्ड, सीएम ने किया बड़ा ऐलान
99 वें तानसेन संगीत समारोह के तहत ग्वालियर में बड़ा आयोजन संपन्न हुआ है. मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा 1650 तबला वादकों ने प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपना दावा पेश किया. इससे पहले 1200 कलाकारों की एक साथ प्रस्तुति देने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर स्थित कर्ण महल परिसर में ताल दरबार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहे. सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि हर वर्ष 25 दिसंबर को सरकार तबला दिवस के रूप में मनाएगी.