वीडियो देख कांप जाएगी रुह! 2 महिलाओं को दफना दिया जिंदा
रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में 2 महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. जमीन विवाद में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. महिलाएं इस सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं. जब गाड़ी में भरा मालवा सड़क पर गिरने के लिए लाया गया तो दोनों महिलाएं सड़क पर बैठकर विरोध करने लगीं. हद तो तब हो गई जब दबंगों ने महिलाओं के ऊपर ही मालवा पलटकर उन्हें दबा दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.