10 सेंकेड में 4.50 लाख की लूट, बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
mp news-गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में एक पेट्रोल पंप के मुनीम से 4.50 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार देर रात की है, जब मुनीम पवन खंडेलवाल पेट्रोल पंप पर दिनभर का कलेक्शन लेकर अपने घर लौट रहे थे. घर के बाहर जैसे ही वह अपनी स्कूटी रोककर गेट खोलने लगे, उसी समय तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. मुनीम ने अपनी स्कूटी घर के बाहर रोकी और गेट खोलने लगे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने आकर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.