खाना खाने आया कोबरा! गैस चूल्हे पर बैठा मिला, देखें वीडियो
कोरबा के पथर्रीपारा स्थित एक घर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई. यहां जब घर की महिला खाना बनाने के लिए किचन में गई तो गैस चूल्हे पर कोबरा को देखर हैरान रह गई. चूल्हे पर 5 फीट लंबा खतरनाक और जहरीला कोबरा बैठा हुआ था. डरी हुई महिला ने तुरंत परिवार को सूचित किया और स्थानीय लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया. स्नेक रेस्क्यूर फुफकारते हुए सांप को शांत किया और फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला. कुछ देर बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.