VIDEO: थाने के दरोगा भी रह गए दंग! जब निकल आया 7 फीट लंबा अजगर
नीमच के जावद थाना परिसर में एक 7 फिट लंबा अजगर दिखाई देने पर हड़कंप मच गया. दरअसल, बुधवार रात्रि में जावद थाने के पीछे जंगल की ओर से होते हुए अजगर परिसर में आ गया और थाने की दीवार के यहां पर आ गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों की नजर इस अजगर पर पड़ी. तुरंत अजगर होने की जानकारी सांप पकड़ने वाले गजराज को दी गई. जिसके बाद जावद थाने पर 7 फिट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ कर जंगल मे छोड़ा गया.