धान काटते-काटते सामने आ गया 10 फीट का अजगर, देखें वीडियो
राजनांदगांव शहर के बाहरी सीमा से लगे रेवाडीह वार्ड में किसान के खेत में अजगर निकल आया. किसान परिवार के साथ अपने खेत में धान कटाई का कार्य कर रहा था. करीब दस फीट लंबे अजगर को देख किसान और उसका परिवार दहशत में आ गया. आस पास के लोगों को जानकारी मिलने पर अजगर को देखने लोग उमड़ पड़े. इस दौरान किसान ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम सर्प मित्र को लेकर मौके पर पहुंची. वन विभाग के कर्मियों ने सर्प मित्र की सहायता से अजगर का रेस्क्यू किया.