Video: सड़क किनारे झाड़ियों में छिपा बैठा था टाइगर, देखें वीडियो
रायसेन से टाइगर का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो चिकलोद मार्ग ग्राम परसौरा का है. वीडियो में नाले में एक टाइगर झाड़ियां में बैठा नजर आ रहा है. वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह मादा टाइगर है, जिसे साथ दो बच्चे भी हैं. यह अपने बच्चों को सैफ जगह पर शिफ्टिंग कर रही है. यह वीडियो कल सोमवार का है. वन विभाग ने बताया कि अगर किसी ग्रामीण को यह टाइगर दिखाई दे तो वन विभाग को सूचित करे.