सुल्तान और पठान के बीच फंसी युवक की जान, लोगों ने ऐसे बचाया
शाजापुर शहर के लालघाटी पर रविवार को पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया गया. सुल्तान और पठान के बीच हो रही जोरदार लड़ाई में एक युवक चपेट में आ गया. एक भैंसा ने युवक पर हमला बोल दिया. युवक को वहां मौजूद लोगों ने बचाया. युवक सुरक्षित है, उसे किसी प्रकार की कोई चोंट नहीं आई. पाड़ों की लड़ाई पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी यहां इनके बीच दंगल का आयोजन किया गया.