VIDEO: बैतूल में टला हरदा जैसा हदसा, बीच बाजार लगी थी आग
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आग अभी बुझी ही नहीं थी कि बैतूल में भी इसी तरह का हादसा होते-होते टल गया. यहां रिहायसी इलाके में बनी दो नाश्ते की दुकानों में भीषण आग लग गई. स्थिति उस वक्त गंभीर हो गई जब, हरदा भेजे जाने की वजह से जिले में दमकल की गाड़ियां नहीं थी. किसी तरह प्रशासन ने इंतजाम कर आग पर काबू पाया. दुकानों में सिलेंडर फटने से बच गए. दुकानों के करीब पेट्रोल पंप भी था.