धर्मांतरण की भनक लगते ही बिगड़ा महौल, घर में ऐसे चल रहा था काम
रायगढ़ जिला मुख्यालय में धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है. शहर के मकान में पिछले कुछ दिनों से प्रार्थना सभा के जरिये धर्मांतरण कराये जाने की सूचना थी. आज विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल ने सदस्य पहुंच गए. जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. इसके बाद पादरी को पूछताछ के लिये थाने लेकर गए. हिंदूवादी संगठन के नेताओं का कहना था कि एक समुदाय के लोगों के द्वारा नीचले बस्ती के गरीब लोगों तक पहुंचकर उन्हें लालच देकर लगातार उनका धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा है.