Dhar Bhojshala Survey: कड़ी सुरक्षा में चल रहा सर्व, खुलेगा राज मंदिर है या मस्जिद?
धार भोजशाला में आर्कियोलॉजी ऑफ इंडिया (ASI) का सर्वे जारी है. यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ASI की टीम सर्वे कर रही है. रविवार को सर्वे के तीसरे दिन धार एसपी मनोज कुमार सिंह भोजशाला पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां सुबह 8 बजे से सर्वे चल रहा है. ASI को 6 सप्ताह में इंदौर हाई कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करना है, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि भोजशाला मंदिर है या मस्जिद.