जान जोखिम में डालकर बाढ़ में कूदा दी वैन, देखकर हर कोई बोला...!
डिंडोरी के अमरपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमे खरमेर नदी के पुल पर बाढ़ होने के वावजूद बैंक का एक वाहन पुल पार करते दिख रहा है. ये वाहन बैंको में नोट ले जाने का काम करता है. इसमें सुरक्षा गार्डों के अलावा बैंक कर्मी भी मौजूद थे. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद अमरपुर पुलिस के जवानों ने वाहन को बाढ़ ग्रस्त पुल को पार करने के लिए मना भी किया था, लेकिन वाहन में बैठे तमाम सुरक्षा कर्मी और चालक ने बाढ़ ग्रस्त पुल से वाहन निकाल दिया. पुलिस ने बैरीकेट लगाकर वाहनों के आवाजाही पर रोक भी लगाई थी. अगर कोई हादसा हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता?