उछल-कूद पड़ी महंगी, रस्सी में फंसा पैर, रोता रहा बच्चा
जबलपुर में एक घर की छत पर उछल कूद के दौरान बंदर का बच्चा फंस गया. बंदल के बच्चे का पैर रस्सी में फंस गया था. इसके कारण अफरातफरी मच गई. इसके लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. टीम ने बंदल का रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन वह टीम पर हमला करने लगा. एक घंटे की मशक्कत आखिरकार टीम बंदर का रेस्क्यू कर लिया.