बैतूल में शराबी महिला का हंगामा, युवक को पीटा फिर तोड़े ऑटो के कांच, देखें वीडियो
mp news-बैतूल में शराबी महिला ने जमकर उत्पात मचाया. महिला ने पहले तो जिला अस्पातल के सामने एक युवक को पीटा उसके बाद अस्पताल परिसर के ऑटो परिसर में खड़े ऑटो पर पत्थर फेंके. पत्थरों से दो ऑटो के कांच फूट गए. महिला के उत्पात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें महिला ने ऑटो चालक को पीटने के बाद ऑटो पर पत्थर मारते हुए दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि महिला अक्सर शराब पीकर अस्पताल के आसपास हंगामा करती है. पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.