भिंड में दिखा बदमाशों का आतंक, आधा दर्जन ने गुंडों ने तोड़फोड़ कर की फायरिंग, वीडियो आया सामने
mp news-भिंड जिले में एक बार फिर गुंडो के आतंक का तांडव देखने को मिला है. जहां ढाबे पर आधा दर्जन बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए ढाबा संचालक से मारपीट की और फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर युवक का विवाद हो गया था. इसके बाद युवक अपने साथ आधा दर्जन साथियों के साथ लाठी और डंडे लेकर पहुंचा और तोड़फोड़ की. साथ ही ढाबा संचालक के साथ मारपीट की. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. पूरी वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.