VIDEO: ज्यादा बच्चे पैदा करने पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, सुनें क्या कहा?
देश में बढ़ती जनसंख्या पर बाबा बागेश्वर धाम का बड़ बयान सामने आया. उन्होंने कहा- 'हम दो हमारे दो का हम तो पालन करते हैं, लेकिन चच्चा के तीस यह कैसे हो सकता है. हम शादी करेंगे और कितने पैदा करेंगे हम नहीं बतायेंगे.' पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश मे रहने वाले सभी हिंदू हैं, जो मुसलमान यहां है वह सभी कन्वर्ट मुसलमान हैं असली मुसलमान तो अरब में हैं. भारत को हिंदू राष्ट्र के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पहले हम सभी को हिंदू बना लें फिर हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.