VIDEO: चित्रकूट में काटा गया 100 किलो का केक, देखें वीडियो
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के घने जंगल के बीच स्थित परमहंस आश्रम धारकुंडी में वर्ष के पहले दिन भक्तो का जमावड़ा लगा. श्रद्धालु अपने सतगुरुदेव भगवान की झलक पाने और अमृत प्रसाद के लिए आश्रम पहुंचे. जनवरी के पहले दिन सद्गुरुदेव भगवान का 100 वां जन्मदिन मनाया गया. भक्तों द्वारा जन्म शताब्दी के रुप मे मना रहे है! परमहंस आश्रम में सद्गुरुदेव सच्चिदानंद महाराज के जन्म शताब्दी के अवसर पर आश्रम 100 किलो का केक काटकर महाराज श्री का जन्मदिन मनाया गया.