जबलपुर में भाजपा नेताओं ने पति-पत्नी को पीटा, सामने आया वीडियो
जबलपुर तिलवारा थाना अंतर्गत राम नगर शाहनाला तिरपुरी वार्ड में भाजपा बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी और पार्षद सुनील पूरी गोवस्वामी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर में बाथरूम का काम कर रहे परिवार पर हमला कर दिया. घटना कल रविवार सुबह लगभग दस बजे की बताई जा रही है. घटना में क्षेत्रीय पार्षद और बूथ अध्यक्ष अपने साथियों के साथ अनिल कुमार झारिया और उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वह तिलवाड़ा थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करने जा रहे थे, लेकिन बूथ अध्यक्ष और पार्षद ने कट्टा लहराते हुए धमकी देकर के गए हैं कि आओ थाने तुम्हारा हिसाब तो हम थाने में ही करेंगे.