बुरहानपुर में युवक ट्रेन की छत पर चढ़ा, हाइटेंशन करंट की चपेट में आया, देखें वीडियो
madhya pradesh news-बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां पर एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया. युवक को ट्रेन की छत पर देख चारों तरफ अपरा-तफरी मच गई. दरअसल जब रेलवे स्टेशन पर आई पवन एक्सप्रेस की एक बोगी पर अचानक एक सनकी युवक चढ़ गया, यह नजारा देख यात्री जमा हो गए. स्टेशन प्रबंधन ने भी पवन एक्सप्रेस को रोक दिया. देखते ही देखते सनकी युवक हाई टेंशन बिजली के तारों को टच कर गया ,जैसे ही युवक ने बिजली के तारों को टच किया एक जोरदार झटके से युवक का शरीर झुलस गया. गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, फिलहाल युवक का इलाज कराया जा रहा है.