VIDEO: ओवरलोड ट्रक से भिड़ी यात्रियों से भरी बस, फिर मच गई अफरा-तफरी
पन्ना जिले में शुक्रवार सुबह यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसा अजयगढ़ के बीच विश्रामगंज घाटी के पर हुआ. बस और रेत से भरे ओवरलोड ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में बस के ड्राइवर कंडक्टर सहित आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल हुए. बस पन्ना से रवाना होकर अजयगढ़ जा रही थी तभी सुबह लगभग 6 बजे के विश्रमागंज घाटी की मोड पर अजयगढ़ तरफ आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया.