बस बनी आग का गोला, आग ने लिया विकराल रूप, देखें वीडियो
ग्वालियर में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां बस स्टैंड पर खड़ी एक यात्री बस में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. देखते-देखते कुछ ही क्षणों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई. गनीमत रही की उस वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं थी. बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी बस खाक हो चुकी थी. घटना पड़ाव थाना क्षेत्र की है.