कैमरे में कैद हुई हिला देने वाली घटना, बच्चे की दर्दनाक मौत
अंबिकापुर में भाजपा नेता के बेटे को कार ने कुचल दिया. बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चा अंबिकापुर के वसुंधरा कॉलोनी घर के बाहर खेल रहा था. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चा अपनी बुआ के यहां घूमने बलरामपुर से आया हुआ था. अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी की घटना है. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.