VIDEO: ड्राइवर ने बछिया पर चढ़ाई कार, दूसरी बार टायर के नीचे आने से हुई मौत
बिलासपुर में तारबाहर चौक के पास एक कार चालक ने सड़क किनारे छोटी से बछिया के ऊपर जान बूझकर कार चढ़ा दी. जब एक बार में बछिया नहीं मरी तो दोबारा फिर से रिवर्स लेकर कार से कुचल दिया. मौके पर ही बछिया कि मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवक को सूचना दी. गौसेवको तारबार थाना एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे.