VIDEO: बीच बाजार हुई बदमाशों की पिटाई, इस बात से नाराज थे लोग
भिण्ड के पशु हाट बाजार में पशुपालकों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि युवक पशुओं की खरीद फरोख्त पर अवैध टैक्स के रूप में पांच-पांच सौ रुपये की मांग कर रहा था. दरअसल दलाली और अवैध वसूली आज सिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं. यही वजह है कि आम आदमी भी अब सजग होने लगा है और जब पानी उसके सिर से ऊपर जाने लगता है तो उसकी बगावत खुल कर सामने आ ही जाती है.