यहां बुलडोजर से बचाई गौवंश की जान, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो
मुरैना के सुमावली इलाके के किरतपुर गांव में एक गौवंश कुएं में गिर गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गोसेवकों को दी. सूचना मिलते ही गौसेवक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गौसेवको ने गौवंश को देखा तो वह पानी मे डूब रहा था. गौ सेवकों द्वारा गोवंश को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रस्सी से गौवंश के सिंगो को बांधा जिससे वह पानी मे न डूबे, गौसेवको ने कुए मे रस्सी वाली नसेनी डाल कर कड़ी मशक्कत करके गौवंश को बांधा फिर ट्रेक्टर और बुलडोजर मशीन की मदद से गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाला.