अब तो उठ जाइए गुरुजी!, छतरपुर में क्लास सोते नजर आए शिक्षक, देखें वीडियो
mp news-छतरपुर के वार्ड नंबर 13 के सरकारी स्कूल में क्लास में शिक्षक सोते हुए नजर आए. स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवकीनंदर साहू क्लास में लगी टेबल कुर्सी पर आराम फरमाते हुए नजर आए. उनका वीडियो वायरल होने के बाद मामले में डीईओ को कहना है कि कक्षा में शिक्षक का सोते पाया जाना गंभीर मामला है. मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी शिक्षक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.