कल किसने देखा है..हकीकत में बदल गया युवक का हंसी- मजाक; हार्ट अटैक से हुई मौत
Durg Viral Video: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स खाने की थाली के साथ अपना एक विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता है और यह बताने का प्रयास करता है कि कल क्या होगा पता नहीं. इसलिए अच्छे से खाना खा लेता हूं और उसे अपने इंस्टा में अपलोड कर देता है. लेकिन उसके कुछ घंटे बाद ही उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई, भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले गुरमीत सिंह ने हंसी मजाक में इस विडियो को पोस्ट किया था लेकिन किसी को क्या पता था की कई वाकई उसकी मौत हो जायेगी जब उन्हें अटैक आया वो अपने घर पर अकेले थे अगले दिन उनकी काम वाली बाई घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद उसने पूरी जानकारी आसपास के लोगों को दी पड़ोसियों ने बाहर खिड़की से देखा तो गुरमीत अंदर कमरे पर बेसुध पड़े थे इसके बाद लोगों ने डॉक्टर को बुलाया जांच में पता चला कि उनकी मौत हो गई है.