Gwalior News: जिले से सबसे बड़े हॉस्पिटल में चले लात-घूंसे, डॉक्टरों और अटेंडरों में हंगामा
ग्वालियर में नवनिर्मित 1000 बिस्तर अस्पताल में बीती रात जमकर हंगामा हुआ है. यहां इलाज कराने आए मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टर आपस में भिड़ गए. जूनियर डॉक्टरों पर मरीज और उसके परिजनों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. मरीज के परिजनों ने भी जूनियर डॉक्टरों को पीटा है. मामले को सुलझाने पहुंचे मेडिकल कॉलेज के डीन की गाड़ी को मरीज के परिजनों ने रोक लिया. भिंड जिले के उमेश सिंह नाम के मरीज से विवाद हुआ था. जहरीला पदार्थ खाने के बाद मरीज के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे.