VIDEO: मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर बोले CM? सभी को मिली जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. शनिवार को खंडवा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 28 मंत्रियों और 2 उपमुख्यमंत्रियों को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सभी को काम का विभाजन कर दिया गया है. उम्मीद करते हैं कि आने वाले 5 साल सभी डटके काम करेंगे. जाते-जाते उन्होंने कहा की विभागो के बंटवारे की सूची भोपाल में दे दी है .जल्दी ही सभी के विभाग सामने आ जाएंगे.