उज्जैन आए छत्तीसगढ़ के CM साय, सावन के आखिरी सोमवार को किए महाकाल के दर्शन
सावन महीने के आखिरी सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उज्जैन पहुंचे. महाकाल की शरण में मुख्यमंत्री साय के परिवार ने भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्होंने बांग्लादेश में रह रही छत्तीसगढ़ की एक बेटी को लेकर कहा कि हमारी सरकार कटिबद्ध. शिव का पवित्र महीना सावन का, आज पूर्णिमा भी है, रक्षा बंधन भी है. बाबा महाकाल की शरण में परिवार के साथ आये हैं. छत्तीसगढ़ में खुशहाली हो, विकास की मुख्यधारा से छत्तीसगढ़ जुड़े सब सुखी समृद्ध रहे यही कामना की है.