VIDEO: उज्जैन में क्षिप्रा के घाट पर मची भागदौड़, पुलिस को बुलाया, तब पकड़ा गया सांप
उज्जैन में क्षिप्रा नदी नदी किनारे नरसिंहः घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब श्रद्धालुओं के कोबरा सांप दिखाई दिया. श्रद्धालुओं ने घाट पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सांप पकड़ने वाले सर्प मित्र राहुप मोखरिवाल को बुलाया. राहुल मौके पर पहुंचे और कोबरा प्रजाति के सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान जंगलों में छोड़ा. रेस्क्यू के दौरान आम जन की सुरक्षा को दृष्टि से मोके पर रामघाट चौकी के पुलिस जवान और सुरक्षा दल मौजूद रहे.