VIDEO: कैमरे के साथ रोमांस करता दिखा कोबरा कपल, लग गई देखने वालों की भीड़
VIDEO: आय दिन कोबरा सांप का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. क्योंकि कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है, इसलिए लोगों को इसके बारे में जानने में काफी उत्सुकता रहती है. अब कोबरा कपल का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कोबरा कपल रोमांस करता हुआ दिखा रहा है.