VIDEO: कैफे में निकला 6 फीट लंबा कोबरा, देखकर चौंके लोग
इंदौर के व्यस्ततम क्षेत्र विजय नगर के एक कैफे में खतरनाक कोबरा सांप दिखा. स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर कोबरा को कैफ़े में से बाहर निकाला. कोबरा की लंबाई लगभग 6 फीट थी. उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है. यह कोबरा प्रजाति का फुल ग्रीन कोबरा सांप है. इतने बड़े साइज के कोबरा सांप का कैफे में पहुंचना आश्चर्यजनक है.