Video: मछली के जाल में फंसा कोबरा सांप, छटपटाता रहा, फिर ऐसे बची जान
Video: उज्जैन के भंडरिया खाल के पास एक पुराने मकान के पीछे कोबरा सांप मछली के जाल में फंसा गया. सांप इतनी बुरी तरह फंस गया कि उसका खुद से निकलाना नामुमकिन हो गया. सूचना मिलने पर सर्प मित्र राहुल और हर्षद पहुंचे. दोनों ने सांप का रेस्क्यू किया. उसके जाल को कैची से काटा व सांप की जान को सुरक्षित कर उसे जंगल में छोड़ा. रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...