VIDEO: किताबों के बीच छिपकर बैठा था कोबरा, खोला तो उड़ गए होश
बैतूल में एक स्कूली छात्र के बैग में कोबरा सांप छिपकर बैठा था. बेहद खतरनाक प्रजाति का कोबरा सांप बैतूल के करीबी गांव भारत भारती में एक स्कूली छात्र के बैग में दिखाई दिया. जानकारी सर्प मित्र को देने के बाद सर्प मित्र ने स्कूल बैग से कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. कोबरा सांप घर के मचान पर रखे स्कूल के बैग में छिपकर बैठा था. इसे घर वालों ने देखा और इसकी जानकारी सर्प मित्र को दी गई. सर्प मित्र ने स्कूली बैग से कोबरा सांप का रेस्क्यू किया है.