VIDEO: मंदिर में ऐसा चमत्कार देख हैरान लोग, ओंकारेश्वर महादेव की घटना
बाबा महाकाल की नगरी में बुधवार को एक चमत्कार नगर के 84 महादेव में शामिल मंदिर में देखने को मिला. ढाबा रोड स्तिथ ओंकारेश्वर महादेव के शिवलिंग पर 6 फीट लंबा कोबरा लिपटा दिखाई दिया. श्रावण भादौ माह से पूर्व अद्भुत दृश्य दिखने से भक्तों ने चमत्कार माना. सांप लगभग 30 मिनट शिवलिंग से लपटा रहा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.