VIDEO: जोरदार टक्कर के बाद शुरू हुआ आग का तांडव, हाईवे पर लग गया जाम
जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंह बाबा मंदिर के पास ट्रक और ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. वहीं सड़क के दोनों तरफ राहगीरों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय नागरिकों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.