वायरल हुआ इस अनोखी शादी का वीडियो, थाना परिसर में हुए सात फेरे
रायसेन जिले के सिलवानी में एक अनौखा मामला सामने आया. एक प्रेमी जोड़े ने अपनी पसंद से थाना प्रांगण में विवाह किया. दरअसल, भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र निवासी ज्योति अहिरवार ने मधुर बाल्मिक के साथ थाना में उपस्थित होकर अपनी पसंद से शादी करने संबंधी सूचना दी. बाद में थाना प्रांगण में शिव मंदिर में पहुंचकर पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी ने दोनों वर वधुओं को मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया. इस दौरान वर माला, मांग भरने की रस्में में भी पूरी की गईं.