VIDEO: गाय ने इंसानों की तरह बचाई अपने बच्चे की जान, देखें अद्भुत नजारा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में शनिवरा को एक ऐसी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल कार चालक ने स्टेशन के पास एक बछड़े को कुचल दिया. इस दौरान बछड़ा कार में ही फंसा रहा जो करीब 500 मीटर तक घसीटता गया. इसी दौरान बछड़े की मां अपनी कुछ अन्य गायों के साथ दौड़ती हुई कार के सामने आकर कार को रोकती है. माजरा समझते हुए आसपास के लोगों ने तत्काल कार में बैठी एक महिला को पहले नीचे उतारा और उसके बाद कार को उठाकर घायल बछड़े को कार के नीचे से निकाल लिया और अब घायल बछड़ा का इलाज जारी है.