गोवंश लेकर जा रहे युवकों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
MP news-बेतूल में गोवंश की तस्करी के शक के आधार पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो युवकों की जमकर पिटाई की. दोनों युवकों को हाथ बांधकर अर्धनग्न अवस्था में पीटा गया. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में दिख रहे एक युवक को सात आठ लोग घेरकर पीटते हए दिखाई दे रहे हैं. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ गोवंश तस्करी का मामला दर्ज किया है. साथ ही गोवंश तस्करी में लिप्त युवकों ने भी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मारपीट का मामला दर्ज कराया है.