VIDEO: KL Rahul ने किए महाकाल के दर्शन, IPL से पहले लिया आशीर्वाद
भारतीय क्रिकेटर के. एल. राहुल ने बुधवरा को अपने माता-पिता के साथ श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए. बाबा महाकाल के धाम में नन्दी हॉल में बैठ शिव साधना भी की. के एल राहुल इससे पहले पत्नी अभिनेत्रि अथिया संग आ चुके हैं. हाल ही में क्रिकेटर उमेश यादव, विराट कोहली के अलावा कई दिग्गज क्रिकेटर दर्जन के लिए आ चुके हैं.