VIDEO: स्कूल में मिला मस्जिद का खुफिया रास्ता, वीडियो कर देगा हैरान
Damoh Hijab Controversy: दमोह के गंगा जमना स्कूल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्कूल में बच्चियों को जबरन हिजाब पहनाने के मामले से शुरू हुआ विवाद धर्मान्तरण और टेरर फंडिंग तक जा पहुंचा है. अब एक और मामला सामने आया है. स्कूल के भीतर से मस्जिद तक एक खूफिया रास्ते के होने की खबर है. बाल कल्याण आयोग ने मामले की जानकारी सरकार और प्रशासन को दी है. खुफिया रास्ते के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल बिल्डिंग से लगा हुआ एक गुफा नुमा रास्ता है, जो मस्जिद तक जाता है. आरोप है कि इसी रास्ते से स्कूल के अंदर से ही बच्चो को नमाज पढ़ने लें जाया जाता था. इस रास्ते की पुष्टि जिला प्रशासन या पुलिस ने नही की है.