दतिया में लड़की नहीं दी तो कर दी पिटाई, पिता को 15 मिनट तक जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
mp news-दतिया जिले के भांडेर इलाके के मेला ग्राउंड में कम्बल विक्रेताओं के बीच जबरन लड़की को उठाने का मामला सामने आया है. जब लड़की के पिता ने उन्हें रोका तो चार आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. युवक को बेरहमी से चार लोगों ने लगभग 15 मिनिट तक पीटा. इस दौरान बीच बचाव के लिए दूसरे कंबल विक्रेता भी आए तो मामला निपटाने की बात कहकर उन्हें अलग कर दिया. पीड़ित ने भांडेर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.