Video: चंबल में डिप्टी सीएम की हुंकार, आचार संहिता से पहले की बड़ी अपील
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भिंड पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान की की पूजा अर्चना कर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया. डिप्टी सीएम एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और कार्यों की तारीफों के पुल बांधे तो दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने भिंड-दतिया लोकसभा प्रत्याशी सांसद संध्या राय को जिताने की अपील करते हुए फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की.