MP का इकलौता मंदिर, जहां सुबह 4 बजे होता है गरबा! देखें वीडियो
महेंद्र भार्गव Thu, 03 Oct 2024-10:07 am,
रतलाम के प्राचीन कालिका माता मंदिर नवरात्र में श्रधालुओं के लिए खास है. यहां सुबह 4.30 बजे ही घट स्थापना हो गई है. वहीं श्रधालुओं का दर्शन के लिए आना भी सुबह से शुरू हो गया है. यह एकमात्र मां कालिका का ऐसा मंदिर है, जहां नवरात्र में सुबह 4 से 6 बजे तक गरबा कर महिलाएं व युवतिया मां की आराधना करती हैं.