धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कब प्राप्त होगी हिन्दुओं को मंजिल, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से शुरू हुई बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा निवाड़ी पहुंची. यहां धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हिन्दुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी, जब नारी नारायणी बन जायेगी. मंदिर में बनी हुई जितनी मस्जिदे हैं वहां फिर से मंदिर बन जायेगें. गीता व रामायण की बातें बच्चे से लेकर वृद्ध बोलने लग जाएगा. जब भी कोई व्यक्ति राम पर उंगली उठाये तो उसकी वही उंगली वापिस उसके मुंह में कर दी जाए. जब भी बहन बेटी कहीं से भी गुजर जाए तो धर्म विरोधी लव जिहाद वाले टेड़ी निगाह से ना देखें.